CG Weather alert: तेज बारिश का कहर, नदी- नाले उफान पर, कई रास्ते बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में आफत मचा दी है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में नदियां-नाले उफान पर हैं और सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर गया है। कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी-नालों, पहाड़ियों और पिकनिक स्थलों से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, बस्तर संभाग को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
सारंगढ़ में कार बहने की घटना, तीन लोग बाल-बाल बचे
सारंगढ़ जिले के विक्रमपाली नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। यह वही पुल है जो अधूरा पड़ा है और बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। इस पुल के निर्माण को लेकर पहले भी विधायक द्वारा विधानसभा में सवाल उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बलौदा बाजार में रिकॉर्ड बारिश, कई घरों में घुसा पानी
बलौदा बाजार जिले में भी तेज बारिश का दौर जारी है। अब तक जिले में औसतन 758.4 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 962.7 मिमी बारिश सुहेला तहसील में और सबसे कम 632.7 मिमी सोनाखान तहसील में दर्ज की गई है। लगातार बारिश से गांवों और जंगल क्षेत्रों में नाले उफान पर हैं और पानी कई घरों और स्कूलों में घुस गया है।
कई रास्ते बंद, पुल-पुलिया पर बह रहा पानी
कसडोल विकासखंड के कुकरिकोना गांव की पुलिया पर करीब 4 फीट तक पानी बहने लगा है, जिससे पिथौरा से महासमुंद जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इससे आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं।
अगले 48 घंटे भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश की संभावना है। प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।