Narayanpur News: नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता न मिलने से नाराज डॉक्टर्स, नारायणपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम ठप

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कार्यरत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। लगातार 9 महीनों से नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता (CRMC) न मिलने के विरोध में जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ घंटों के लिए पोस्टमार्टम कार्य रोककर प्रदर्शन किया।
कठिन परिस्थितियों में सेवा, फिर भी अनदेखी
स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि वे लंबे समय से जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं — चाहे वह नक्सली घटनाओं के बाद शव परीक्षण करना हो, या फिर बम की धमकी वाले इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं देना। ऐसे संवेदनशील और जोखिमभरे हालात में काम करने के बावजूद, नौ महीने से उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, जिससे गहरी नाराजगी है।
सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप
डॉक्टरों का कहना है कि कोन्डागांव जैसे जिलों में मार्च 2025 तक की राशि का भुगतान हो चुका है, लेकिन नारायणपुर जैसे अति-संवेदनशील जिले को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिर रहा है और सेवा में बाधा आ रही है।
पहले भी जताया था विरोध
डॉक्टरों ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण दौरे के दौरान भी उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों में असंतोष और गहरा गया है।
आंदोलन और तेज़ करने की चेतावनी
स्वास्थ्यकर्मियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो वे आवश्यक सेवाओं से भी दूरी बना सकते हैं, और आंदोलन को अगले स्तर तक ले जाएंगे।