छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट: हेल्थ-वेलनेस और पर्यटन में निवेश की बयार, हजारों रोजगार के द्वार खुलेंगे

रायपुर— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओमाया गार्डन, रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि अब छत्तीसगढ़ सिर्फ कोर सेक्टर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वेलनेस, हेल्थकेयर और पर्यटन के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।
प्राथमिक सुधार और आर्थिक गति
अपने संबोधन की शुरुआत शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाओं से करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जीएसटी 2.0 के लागू होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और गति आई है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार “इज ऑफ डूइंग बिज़नेस” से “स्पीड ऑफ डूइंग बिज़नेस” के युग में प्रवेश कर चुकी है। पिछले डेढ़ साल में प्रदेश सरकार ने 350 से अधिक सुधार लागू किए हैं ताकि निवेशकों और उद्यमियों को बेहतर माहौल मिले।
मेडिसिटी: छत्तीसगढ़ का नया मेडिकल हब
नवां रायपुर में विकसित हो रही मेडिसिटी को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए एक महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र बताया। यहाँ सुपर स्पेशलिटी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और पड़ोसी राज्यों से भी मरीज आएँगे। इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि फार्मा सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य सरकार “फार्मा हब” की स्थापना कर रही है, जहाँ दवा उद्योग बूटिक स्तर से ऊपर उठेगा और जरूरत की दवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
निवेश की प्रक्रिया और सहूलियतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों के हित में सिंगल विंडो ‘वन क्लिक’ सिस्टम लागू किया गया है, जिससे एनओसी प्राप्त करने में कठिनाइयाँ नहीं होंगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए पालीमैटेक कंपनी का नाम लिया, जिसे निवेशकों समिट के बाद तीन महीने से भी कम समय में जमीन, स्वीकृतियाँ और प्रोजेक्ट शुरू करने का मौका मिला।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी यह कहा कि स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेशों के लिए सरकार हर तरह की सहूलियत उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीनों में लगभग 7.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
पर्यटन और रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटन नीति को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिले। उन्होंने निवेशकों के लिए जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में भी प्रदेश की संभावनाओं को प्रस्तुत किया है।