मां दीपेश्वरी मंदिर में अखंड ज्योत और माता जी के दर्शन करने उमड़ी भीड, 27 सितंबर को होगा जगराता कार्यक्रम
भगवान नर्मदेश्वर महादेव जी का प्रतिदिन भव्य श्रृंगार

@सुशील तिवारी
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आजाद चौक दीपका स्थित माता दीपेश्वरी मंदिर में भक्तिभाव और आस्था का माहौल चरम पर है। यहां हर दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंच रही है और मां की ज्योति के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।
मातृ सेवक वृंद आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से मां की ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है, जिसमें श्रद्धालु तेल और घी अर्पित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अब तक 896 तेल और 261 घी अर्पित किए जा चुके हैं, जो भक्तों की गहरी आस्था और समर्पण को दर्शाता है।
आयोजन समिति के सदस्य एवं पार्षद हिमांशु देवांगन ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर भक्तों की बढ़ती श्रद्धा को देखते हुए इस बार का आयोजन और भी भव्य रूप ले रहा है।
आगामी 27 सितंबर को मंदिर प्रांगण में जस जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार विजय बहादुर जी के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ प्रस्तुती की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और भक्तगण देर रात तक माता के भजनों का रसपान करेंगे।
माता दीपेश्वरी मंदिर दीपका क्षेत्र का प्रमुख आस्था केंद्र है। नवरात्रि के दिनों में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर मां के चरणों में मत्था टेकते हैं। मान्यता है कि मां दीपेश्वरी की आराधना करने से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी बाधाओं का नाश होता है। विशेषकर नवरात्रि के दौरान मंदिर में प्रज्ज्वलित की गई अखंड ज्योति को देखने मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
साथ ही मंदिर स्थित नर्मदेश्वर महादेव जी का प्रतिदिन भव्य श्रृंगार किया जाता है और आरती के समय बड़ी संख्या में भक्तजन यहां पहुंचते है ।।