छत्तीसगढ़
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच तय समयसीमा में पूरी करें EOW-ED

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि अब लंबित जांच को जल्द निपटाना होगा।
EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) को अपनी जांच 3 माह के भीतर पूरी करनी होगी।
ED (प्रवर्तन निदेशालय) को अपनी जांच 2 माह में समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि यह मामला पिछले 3 सालों से जांच के दौर में चल रहा है और अब सुप्रीम कोर्ट ने समयसीमा तय कर दी है। आदेश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे समय से चल रहे इस बहुचर्चित घोटाले की जांच जल्द पूरी होगी।