धमतरी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, मासूम बच्ची की मौत, कई यात्री घायल, SDM पहुंचीं अस्पताल, बेहतर इलाज के दिए निर्देश

धमतरी | जिले के नगरी रोड पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। डीआरडी कंपनी की एक यात्री बस खड़ादाह गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सवारियों से भरी बस अचानक पलटी, एक की मौत, कई घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (क्रमांक CG/04/E/2872) धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी और सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। दोपहर लगभग 12:30 बजे, केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ादाह गांव के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। पलटने के दौरान बस में सवार यात्री इधर-उधर गिर पड़े और कई लोगों को गंभीर चोटें आईं।
मासूम की मौत से पसरा मातम, कई घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल हुए यात्रियों में 58 वर्षीय टीकाराम साहू और उनकी पत्नी कुमारी बाई साहू, निवासी ग्राम बेलौदी, को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। 108 एंबुलेंस के जरिए कलेसिया निषाद (ग्राम बासनवाही) और उसकी 4 वर्षीय नातिन रागिनी निषाद को अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. तेजस शाह ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया।
कलेसिया बाई ने बताया कि वे रिश्तेदार के घर अछोटा गई थीं और अपनी नातिन के साथ घर लौट रही थीं। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
प्रशासन हरकत में, एसडीएम पहुंचे अस्पताल, ली हालात की जानकारी
हादसे की खबर मिलते ही शुक्रवार को नगरी एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर डॉ. चंचल से इलाज की प्रगति और जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने और मृतक परिवार को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए।
घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश, प्रशासन देगा हरसंभव मदद
एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर इलाज और आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन मृतक परिवार को हर संभव सहायता, आर्थिक मदद और अन्य जरूरी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।