
रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को एक भयंकर हादसा हुआ। यहां निर्माणाधीन प्लांट का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे मलबे के नीचे कम से कम 6 मजदूर दब गए और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 6 से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मचा कोहराम
मलबे के गिरने के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल तुरंत पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन या प्रशासन की ओर से इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए बचाव कार्य पूरे होने के बाद ही पुष्टि होगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच जारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घायलों का पंडरी स्थित जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहत कार्य में तेजी लाई गई है ताकि और किसी की जान न जाए। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है