Uncategorized

Big News: शहरी नेटवर्क बनाने का था मास्टरप्लान: रायपुर से गिफ्तार नक्सली दंपति के पास मिला 10 तोला सोना, 1 लाख कैश

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंगोराभाठा इलाके से स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने एक बड़े ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य थे और उन्हें शहरी क्षेत्रों में नक्सल नेटवर्क खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से करीब 10 तोला सोने के बिस्किट (जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है) और 1 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

इनामी नक्सली निकले पति-पत्नी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम के रूप में हुई है। दोनों बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र के निवासी हैं। जग्गू पर 8 लाख और कमला पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

फर्जी आधार कार्ड से लिया था किराये का मकान

SIA की जांच में सामने आया है कि नक्सली दंपति ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए चंगोराभाठा में मकान किराए पर लिया था। पड़ोसियों के अनुसार, उनका रहन-सहन सामान्य मजदूरों जैसा था और वे किसी से मेल-जोल नहीं रखते थे।

शहरी नेटवर्क, दवाइयों और रसद की थी जिम्मेदारी

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्हें राजधानी में नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क तैयार करने, रसद और दवाई की आपूर्ति करने तथा घायल नक्सलियों के इलाज की व्यवस्था संभालने का काम सौंपा गया था।

जांच जारी, स्थानीय सहयोगियों की तलाश में पुलिस

SIA अब यह पता लगाने में जुटी है कि नक्सली दंपति को रायपुर में मदद किसने की, और फर्जी दस्तावेज बनवाने में किनका हाथ था। साथ ही, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इनका किन-किन लोगों से संपर्क था।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!