Uncategorized
नवरात्रि पर शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुरी में कन्या भोज व नेवता भोज का आयोजन

कवर्धा । नवरात्रि के पावन अवसर पर शासकीय प्रा. शाला मैनपुरी एवं शासकीय हाई स्कूल मैनपुरी द्वारा कन्या भोज एवं नेवता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य रीना सोनवानी, समस्त व्याख्याताओं एवं शिक्षकों (हाईस्कूल एवं प्राथमिक शाला) ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जयसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी बच्चों को खीर, पुड़ी, केला एवं जलेबी वितरित की गई। वहीं कन्याओं को भोजन के साथ श्रृंगार सामग्री और कॉपी-पेन का भी वितरण किया गया। नवरात्रि के इस विशेष आयोजन में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।