माँ दुर्गा मंदिर से लाखों का सोने का हार चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थाना अंतर्गत ग्राम पाठ में बीती रात एक धार्मिक स्थल में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। गाँव के प्रतिष्ठित माँ दुर्गा मंदिर से अज्ञात चोरों ने माँ की प्रतिमा पर चढ़ा लाखों रुपये मूल्य का सोने का हार चुरा लिया। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
रात के अंधेरे में मंदिर बना निशाना
ग्रामीणों के अनुसार, चोरी की वारदात रात लगभग 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। उस समय मंदिर में न तो पुजारी थे और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए चोर मंदिर में घुसे और प्रतिमा से कीमती हार निकाल ले गए।
सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो हार गायब देखकर स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचकर आक्रोश प्रकट करने लगे।
हार था आस्था का प्रतीक, पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग
गांववालों का कहना है कि यह हार सिर्फ सोने का गहना नहीं, बल्कि माँ दुर्गा के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और आस्था का प्रतीक था। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोसीर थाने में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और गहना वापस दिलाया जाए।