Uncategorized

नवरात्रि गरबा में यूट्यूबर Elvish Yadav और अंजलि अरोड़ा को बुलाने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने जा रहे गरबा महोत्सव में यूट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों ने इस आयोजन का विरोध करते हुए कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है।

एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा की उपस्थिति पर आपत्ति

यह गरबा महोत्सव करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट इंडिया की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है। लेकिन जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सर्व सनातन रक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू समाज जैसे संगठनों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का आरोप

विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री प्रस्तुत करते हैं। उनका मानना है कि नवरात्रि जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में इस तरह की हस्तियों को बुलाना अनुचित है। विरोध स्वरूप संगठनों ने पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया और सरगुजा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की।

कार्यक्रम की तारीखें और टिकट दरें

सूत्रों के अनुसार, एल्विश यादव 27 सितंबर को होटल पर्पल ऑर्किड, अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, जबकि अंजलि अरोड़ा 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में आयोजित गरबा कार्यक्रम में भाग लेंगी।

आयोजन समिति ने पास की कीमतें ₹800 से ₹25,000 तक निर्धारित की हैं। इतना ही नहीं, कलाकारों के साथ फोटो सेशन के लिए ₹11,000 की दर से अलग टिकट भी जारी किया गया है।

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हैं और एक लोकप्रिय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। वे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता रह चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

कौन हैं अंजलि अरोड़ा?

अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं, जिन्हें ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बने वीडियो से प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उनका एक कथित MMS वायरल हुआ, जिसके बाद वे फिर चर्चा में आईं। अंजलि के 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे कई म्यूजिक वीडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहती हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!