एम्बुलेंस बनी शराब तस्करी का जरिया: महतारी एक्सप्रेस से पकड़ी गई 138 लीटर देशी शराब

राजनांदगांव : राजनांदगांव के छुरिया थाना क्षेत्र में हाल ही में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की आड़ में हो रही शराब तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ग्राम पैरीतोला में नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो वाहन (सीजी‑07 बीएफ‑0760) को जांच के लिए रोका गया, जो “महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस” के नाम से चिह्नित था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 16 पेटियों में भरी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की गई, कुल मात्रा 138.240 लीटर।
आरोपी की पहचान और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी की पहचान इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू के रूप में की है, जो ग्राम पैरीतोला का निवासी है। उसके पास से जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग ₹6.53 लाख बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आपातकालीन वाहन की आड़ उपयोग की गंभीरता
इस घटना की खासियत यह है कि तस्करी के लिए आपातकालीन सेवा के वाहन—एम्बुलेंस—का प्रयोग किया गया, जो सामान्यतः सामाजिक भरोसे का वाहन माना जाता है और आमतौर पर उन पर संदेह कम होता है। इस तरह की धोखाधड़ी न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनता की आस्था व विश्वास को भी ठेस पहुँचाती है।
पुलिस जांच और आगे की संभावनाएँ
स्पेशल ऑपरेशन की तरह जिले की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। एसपी ओपी कुंजाम ने बताया है कि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है ताकि स्रोत, सप्लायर्स एवं वितरण मार्गों का सर्वे हो सके। इसके अलावा इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए भविष्य में सतर्कता बढ़ाने और ऐसी गाड़ियों की पहचान पहले से सुनिश्चित करने की कोशिश होगी।