कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी: नीट क्लियर न होने से डिप्रेशन का हो गया था शिकार

बिलासपुर जिले में रविवार को एक दुखद घटना हुई। यहां बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता अजय सिंह के भतीजे संस्कार सिंह (20) ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने ही घर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर जान दे दी।
कमरे में खुद को किया बंद, फिर चलाई गोली
दोपहर लगभग 12 बजे संस्कार दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिजन दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो संस्कार खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। गोली उसकी गर्दन से लगते हुए जबड़े को चीरकर निकल गई थी।
नीट में सफलता न मिलने से था तनावग्रस्त
संस्कार ने दो साल पहले 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद से वह भोपाल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा था। लगातार प्रयास के बावजूद चयन न होने से वह मानसिक दबाव में था। रविवार को उसे कोचिंग के लिए भोपाल जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने की जांच
घटना की सूचना पर सरकंडा थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। बंदूक को जब्त कर लिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन के कारण आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स भेजा गया है।