Railway Job: पूर्व मध्य रेलवे में बिना परीक्षा अप्रेंटिस भर्ती: 1149 पदों पर मौका

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने कुल 1149 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से 10वीं कक्षा और ITI में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के विभिन्न विभागों में ट्रेनिंग दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2025
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक अभ्यर्थी ECR की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारियां:
पदों का विवरण:
इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, एसी व रेफ्रिजरेशन मैकेनिक, कारपेंटर, पेंटर, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन आदि ट्रेड्स में अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता:
10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक
संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र (NCVT/SCVT) अनिवार्य
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
अधिकतम आयु: 24 वर्ष
आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD) को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए: ₹100
SC, ST, महिला और PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी बनाएं।
आवेदन फॉर्म भरें और नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें:
10वीं की मार्कशीट
ITI प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया:
चयन बिना परीक्षा के केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
मेरिट लिस्ट 10वीं और ITI दोनों के अंकों का औसत प्रतिशत निकालकर तैयार की जाएगी।
किसी एक विषय के अंक को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।