छत्तीसगढ़

पटाखा व्यापारियों की दीपावली फीकी! ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया बनी सिरदर्द, आधे से ज्यादा आवेदन लंबित या रिजेक्ट

इस बार दीपावली पर छत्तीसगढ़ के पटाखा व्यापारियों की तैयारी पर ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया ने पानी फेर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी दीपावली से पहले स्थायी और अस्थायी पटाखा दुकानों के लाइसेंस के लिए आवेदन मंगाए गए, लेकिन इस बार प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई, जिसने व्यापारियों के सामने कई तकनीकी अड़चनें खड़ी कर दीं।

कई व्यापारियों के आवेदन अटके, कई रिजेक्ट

जानकारी के अनुसार, इस साल जिलेभर से 22 स्थायी और 198 अस्थायी मिलाकर कुल 220 आवेदन जमा किए गए।

लेकिन अब तक सिर्फ 6 स्थायी और 27 अस्थायी दुकानों को ही लाइसेंस जारी हुए हैं, जबकि 47 आवेदन दस्तावेजों की कमी के कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं, और 147 आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन हैं।

पहले ऑफलाइन थी प्रक्रिया, अब पोर्टल बना बाधा

अब तक पटाखा दुकानों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते थे। व्यापारी सीधे कलेक्टोरेट जाकर आवेदन जमा करते थे। लेकिन इस बार सरकार ने लोक सेवा केंद्र के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ज़रिए आवेदन मंगाए, जिसकी अवधि 5 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक थी।

ऑनलाइन फॉर्म भरने में आई दिक्कतों, तकनीकी खामियों और दस्तावेज़ अपलोड में समस्याओं के चलते कई व्यापारियों के आवेदन या तो गलत तरीके से जमा हुए, या रिजेक्ट कर दिए गए।

लाइसेंस में भारी गिरावट, पिछले साल से आधे आवेदन भी नहीं

पिछले साल: कुल 480 लाइसेंस जारी हुए थे 260 स्थायी, 220 अस्थायी, इस साल सिर्फ 220 आवेदन ही हुए हैं, यानि कि इस साल 50% से भी कम व्यापारियों ने आवेदन किया है, जिससे पटाखा बाज़ार में सुस्ती का माहौल है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!