CG Sports Competition: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, चार खिलाड़ियों ने जीता सिल्वर मेडल

छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के चार प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। खासकर ग्राम गोपालपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के आठवीं कक्षा के छात्र राज चंद्राकर ने 14 वर्ष बालक वर्ग में लॉन टेनिस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया।
राज की इस उपलब्धि पर संस्था के शिक्षक बिसेन सिंह राजपूत, प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रभारी प्रधान पाठक लालाराम कश्यप सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।
दूसरी ओर, दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में बस्तर के दो युवा खिलाड़ी नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा नवमी के छात्र आदित्य विश्वकर्मा (15 वर्ष) और स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा छठवीं के छात्र वंशदीप सिंह (12 वर्ष) को क्रमशः अंडर 17 और अंडर 12 वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
आदित्य ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लगातार तीन जीत के बाद फाइनल में स्थान बनाया और दूसरे स्थान पर रहकर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन प्राप्त किया। वहीं, वंशदीप ने तीन जीत और एक हार के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका पाया। दोनों खिलाड़ियों को टेनिस एसोसिएशन की ओर से भी बधाई दी गई है।