वृद्धजन दिवस पर सीएम साय ने दी सौगात: बुजुर्गों के लिए बनेगा विशेष ‘सियान घर’ और सर्वसुविधा युक्त ‘वृद्धाश्रम’

रायपुर: राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया एवं बुजुर्गों की बेहतर देखभाल के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान किया।
‘सियान गुढ़ी’ नामक सेवा केंद्र बनाए जाएंगे:
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में ‘सियान गुढ़ी’ नामक सेवा केंद्र बनाए जाएंगे और रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में PPP मॉडल पर सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही दिव्यांगजनों के सहायक उपकरणों की मरम्मत के लिए रायपुर में एक सर्विस सेंटर खोलने की बात कही। नशामुक्त भारत अभियान के तहत राज्यभर में 25 नशामुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर भेजा गया।
सीएम ने क्या कहा :
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। सीएम साय ने कहा, “वृद्धजन हमारे अमूल्य संस्कृति के वाहक हैं और उनकी देखभाल सरकार व समाज की साझा ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा, “माता‑पिता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है।”
इन सुविधाओं का भी मिल रहा फायदा :
इसके अलावा सरकार की पेंशन योजनाओं में अब तक 14 लाख बुजुर्गों को सहायता मिली है। आयुष्मान भारत और शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना के तहत 8 लाख से अधिक बुजुर्गों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की गई है। प्रदेश की 35 वृद्धाश्रमों में 1049 वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल की जा रही है। वहीं 54 हजार से अधिक वरिष्ठजनों की परेशानियों का समाधान हेल्पलाइन के माध्यम से किया गया है।