रोजगार का सुनहरा अवसर: 1022 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप, देखें पूरी डिटेल्स..

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। दुर्ग जिले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 1022 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में आयोजित होगा।
इन कंपनियों में होंगे भर्तियां
किरोस सिक्योरिटी में 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ)
निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड में 462 पद (एकाउंट मैनेजर)
एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 10 पद
कुल 1022 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए वेतन ₹14,000 से ₹25,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
पात्रता और आवश्यक योग्यताएं
इस भर्ती में 8वीं, 10वीं, 12वीं, बी.कॉम, बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग), और किसी भी विषय में स्नातक युवा भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ निम्न दस्तावेज़ों की मूल व छायाप्रति लानी होगी:
शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंकसूचियां
पहचान पत्र (आधार/पैन/मतदाता/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)
रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवेदन से जुड़ी जानकारी कहाँ मिलेगी?
इस प्लेसमेंट कैंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप, facebook.com/mccdurg, या जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का सहारा ले सकते हैं।