CG Chess Competition : 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, ढाई लाख रुपये तक पुरस्कार

छत्तीसगढ़ में शतरंज के खेल को बढ़ावा देने के लिए 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 2.51 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत जिला शतरंज संघ जशपुर के तत्वावधान में जशपुर के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित होगी। उद्घाटन समारोह 11 अक्टूबर सुबह 9:30 बजे और समापन समारोह 13 अक्टूबर शाम 4:00 बजे होगा।
पुरस्कार राशि और विजेताओं के लिए सम्मान
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 21 हजार रुपये और तृतीय स्थान के लिए 11 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
पांच वर्गों में मुकाबला
प्रतियोगिता में कई विशेष श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ जशपुर खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ सरगुजा डिवीजन खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ महिला, वरिष्ठ खिलाड़ी (55 वर्ष से ऊपर), दिव्यांग प्रतिभागी आदि के लिए अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। बालक और बालिकाओं के लिए अंडर-09, अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्ग में भी मुकाबला होगा, जिनके विजेताओं को नकद और ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रवेश शुल्क और पंजीकरण
जशपुर जिले के प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य जिलों के खिलाड़ियों के लिए यह 500 रुपये है। सभी प्रतिभागियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य चैस एसोसिएशन (CGSCA) का वार्षिक पंजीकरण अनिवार्य है, जिसकी फीस जशपुर निवासियों के लिए 75 रुपये और अन्य जिलों के लिए 150 रुपये है।
आवास और भोजन की सुविधा
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 50 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क डॉरमेट्री आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता स्थल पर रियायती दरों पर उपलब्ध होगा। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए सशुल्क होटल सुविधाएं भी कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
संपर्क करें
प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
7828697878
8770453053
8770491200
एंट्री फॉर्म और पंजीकरण के लिए संपर्क करें:
एफए हर्ष शर्मा – 8982636269
एसएनए अनिल शर्मा – 9907733189