Jabalpur Breaking News: महिला को गोली मारकर सड़क पर फेंका, हालत गंभीर

रायपुर। जबलपुर के कटंगी क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, एक महिला को पैर और कमर में गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया गया। महिला बैतूल जिले की रहने वाली बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला यहां कैसे पहुंची।
सूचना मिलने पर कटंगी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही है।
कटंगी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जांच में यह सामने आया है कि महिला कटंगी-जबलपुर रोड पर पड़ी मिली और उसके पैर और कमर में गोली लगी थी।
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि इस मामले में किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और मामले की जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें।