
रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। दो अपराधियों ने राजधानी पैलेस स्थित एक सर्राफा कारोबारी के फ्लैट में घुसकर गनपॉइंट पर उसे बेहोश कर दिया और 1.5 करोड़ रुपए कीमत की 86 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गन ताने फिर बेहोश कर चुरा लिए सभी गहने :
जानकारी के मुताबिक, आगरा के सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहते हैं। शनिवार तड़के करीब 4 बजे दो अपराधी उनके फ्लैट पहुंचे और धोखे से उनका दरवाजा खुलवाया। जैसे ही राहुल ने दरवाजा खोला, बदमाशों ने उनपर हथियार तान दिया और बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने राहुल के हाथ-पैर बांध दिए और करीब 86 किलो चांदी अपने साथ लेकर फरार हो गए।
होश आने के बाद पुलिस को दी सूचना :
चोरों ने यहां तक कि फ्लैट में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चुरा लिया ताकि जांच मुश्किल हो जाए। राहुल जब सुबह 11 बजे होश में आए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।