दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिले CM विष्णु देव साय, नक्सलवाद और रक्षा विकास पर चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को सौजन्य भेंट के रूप में बताया गया है। बैठक में दोनों नेताओं ने नक्सलवाद की स्थिति और रक्षा क्षेत्र में विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से होगी भेंट
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी भेंट करेंगे। इस अवसर पर वे राष्ट्रपति को 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी गौरव दिवस में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को भी राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस
इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य सरकार इस मौके पर सभी जिलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस उत्सव के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और 1 नवंबर को मुख्य राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।