शक्ति नगर गेवरा में सृष्टि महिला समाजसेवी संस्था ने लगाया आनंद मेला, गीत-संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों ने बटोरी वाहवाही
आनंद मेले के स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने उठाया लुत्फ

@सुशील तिवारी
गेवरा शक्तिनगर की सृष्टि महिला समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में सामुदायिक भवन शक्ति नगर में रविवार 5 अक्टूबर को आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र पराशर, प्रबंधक (मानव संसाधन) केंद्रीय उत्खनन कार्यशाला गेवरा, तरुण राहा महामंत्री HMS दीपका, एवं सृष्टिधर तिवारी, वेलफेयर सदस्य दीपका उपस्थित रहे।
समाज सेवी संस्था की सदस्य रागिनी तिवारी ने बताया कि मेले में महिलाओं द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प वस्तुओं और स्वादिष्ट खाद्य सामग्री के फूड स्टॉल लगाए गए, जिनकी लोगों ने स्वाद के साथ बड़े चाव के साथ खूब आनंद उठाया और आयोजन समिति की सराहना किया।
वही आनंद मेले कार्यक्रम का विशेष आकर्षण म्यूजिकल गीत संगीत रहा , जिसमें कराओके संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों ने सुरों का शानदार प्रस्तुति दिया ,वहां के माहौल को आनंदमय बना दिया। गीत सगीत की एक बढ़कर एक सुरमई प्रस्तुति की लोगों ने खूब सराहना किया ।पुराने गीतों के प्रस्तुति पर उपस्थित जनों ने खूब तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया । आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पहले से की जा रही थी ।
इस अवसर पर संस्था की सदस्यों में गौरी चक्रवर्ती, रागिनी तिवारी,ममता मिश्रा,प्रीति शर्मा,कल्पना शुक्ला, पुष्पा तिवारी, शुष्मा सिन्हा,सिम्मी रात्रे सपना सिन्हा, प्रिया पटेल,पूर्णिमा कुरील, खुशबू देवांगन, सोनम प्रजापति, अनिता राठौड़,प्रियंका शिंदे, अंजलि रात्रे,अनामिका यादव , रंजीता साहू, अंशू साहू, लता महंत, शिवकुरी साहू, शशि साहू,
सोनम साहू, पम्मी बिस्वाल, अनुराधा प्रधान,ममता साहू, रश्मि सिन्हा, सकुन्ती पटेल, सरोजनी पटेल, माला बारीक, छवि मिश्रा, सविता शर्मा, रिमझिम शर्मा, पार्वती साहू,गायित्री पाण्डे,रजनी राठौड़,मानसी चन्देल, दीपाली तिवारी,प्रभा भारती, रामेश्वरी यादव, इंदु सिंह, फुलू गढ़ेवाल उपस्थित रहीं।