छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल 13 अक्टूबर तक भेजे गए जेल…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत ने सोमवार को 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की 13 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अब उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में रखा जाएगा।

जुलाई से जेल में हैं चैतन्य

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन ही भिलाई स्थित उनके घर से ईडी ने हिरासत में लिया था। इस घोटाले में उन्हें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में देखा जा रहा है। ईडी की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, उन्होंने करीब 16.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया।

2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच राज्य के आबकारी विभाग में हुई गड़बड़ियों से जुड़ा है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इस घोटाले से छत्तीसगढ़ सरकार को 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ, और इसमें कुल लगभग 2,500 करोड़ की अवैध कमाई विभिन्न लोगों तक पहुंचाई गई।

राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर 8 अक्टूबर को सुनवाई होगी। उन्होंने मामले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। वकील का कहना है कि ईओडब्ल्यू ने केवल एक दिन की पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी, फिर भी अदालत ने पूरी 13 दिन की अवधि मंजूर की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

अदालत में पेशी के दौरान भूपेश बघेल भी पहुंचे और बेटे चैतन्य से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार की साजिश है, लेकिन उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा है।

अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश

इस मामले में अब तक 45 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसी के तहत कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी दीपेन चावड़ा को भी सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। अगली सुनवाई में चैतन्य की जमानत पर फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!