CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव समापन समारोह में उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव 2025 को विशेष और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए उपराष्ट्रपति ने स्नेहपूर्वक राज्योत्सव में शामिल होने की सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री साय ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि, “देश के उपराष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सम्मान का विषय है। उनका आगमन राज्योत्सव को अविस्मरणीय बना देगा।” इस भेंट के दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित रजत जयंती राज्योत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें इस महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। राज्योत्सव इस बार 5 दिवसीय होगा और यह राज्य की संस्कृति, विकास, उपलब्धियों और नवाचारों का भव्य मंच बनने जा रहा है।
राज्य अलंकरण और ऐतिहासिक लोकार्पण कार्यक्रम भी शामिल
राज्योत्सव के दौरान राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी इसी दिन किया जाना प्रस्तावित है।