कोरबा

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सपरिवार पहुंचे ग्राम रंजना, स्व. बाबूलाल जायसवाल को दी श्रद्धांजलि

सांसद प्रतिनिधि सुकलाल जायसवाल के ज्येष्ठ भ्राता के निधन पर जताया शोक, परिजनों से मिले और दी सांत्वना

@sushil tiwari

सांसद प्रतिनिधि सुकलाल जायसवाल जी के ज्येष्ठ भ्राता स्व. बाबूलाल जायसवाल जी के असामयिक निधन के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत और उनके सुपुत्र सूरज महंत ग्राम रंजना पहुंचे।

डॉ. महंत ने स्व. जायसवाल जी के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाबूलाल जायसवाल का जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का परिचायक रहा है। समाज के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्व. जायसवाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दौरान संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर सहित कांग्रेस नेता पोषक दास महंत उपस्थित रहे। पोषक महंत ने कहा कि स्व. बाबूलाल जायसवाल जैसे सरल, कर्मठ और सामाजिक व्यक्तित्व की स्मृति सदैव अमर रहेगी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत डॉ. चरणदास महंत ने ग्राम रंजना स्थित भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, सूरज महंत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा, तनवीर अहमद, दिलीप सिंह, सूरज दास मानिकपूरी, तारकेश्वर मिश्रा, अफजल अली, विनोद अग्रवाल, आकाश शर्मा, सरपंच श्रीमती ममता मरकाम, धर्मराज मरकाम, रामकुमार श्रीवास, दिलेश्वर आदिले, अमनदीप व रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!