NH 53 Major Road Accident: तेज रफ्तार कार पलटी, महिला सहित तीन की मौत, दो गंभीर घायल

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने की कोशिश बताया जा रहा है।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी झारखंड के निवासी
मृतकों की पहचान शमा खान (32 वर्ष), जरीन खान (9 वर्ष) और आतीश खान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी धनबाद, झारखंड के रहने वाले थे और किसी काम से चंद्रपुर आए हुए थे। आज वे कार से वापस धनबाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घायलों को रायपुर किया गया रेफर
हादसे में घायल हुए अफरोज खान और सिबू खान को पहले पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है।
तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा बनी चिंता का विषय
हाईवे पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था और मवेशियों की बेरोकटोक आवाजाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।