संवाद कार्यालय में बवाल: जनसंपर्क अधिकारी पर हिंसा, संघ ने उच्चस्तरीय कार्रवाई की मांग की

नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने यह घटना “गहरा हमला विभागीय गरिमा पर” बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। घटना का स्थान है छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर, जहाँ अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ कथित अभद्रता, गाली-गलौज, झुमा-झटका, तोड़फोड़ और धमकियों की घटना हुई।
तंबोली ने कहा कि यह सिर्फ एक अधिकारी पर हमला नहीं — बल्कि जनसंपर्क
विभाग की प्रतिष्ठा और प्रशासकीय तंत्र की स्वाभाविक गरिमा पर एक स्वैच्छिक साजिश है। “इस प्रकार की घटनाएँ, जहां हमलावरों ने एक साथ कार्यालय में प्रवेश किया, वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाया, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और खुलेआम धमकी दी — यह सिर्फ व्यक्तिगत हमारा अपमान नहीं है, बल्कि एक सिस्टम पर आक्रमण है,” उन्होंने कहा।
संघ की मांगें और चेतावनी
संघ ने सरकार से निम्नलिखित कदम उठाने की मांग की है:
उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच पूरी हो, दोषियों को गिरफ्तार किया जाए
घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कठोर धाराएँ लागू करें
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सुरक्षा और संरक्षण देने की अपील की है, क्योंकि जनसंपर्क विभाग उनके अधीन आता है
यदि कार्रवाई जल्द नहीं हुई तो सम्पूर्ण विभागीय आंदोलन की चेतावनी दी है
संघ जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने का प्रतिनिधिमंडल भेजेगा