Jashpur News: पागल कुत्ते का आतंक: दो मासूम बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा इलाके में शुक्रवार सुबह एक पागल कुत्ते ने मोहल्ले में खेल रहे दो मासूम बच्चों को काट लिया। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत बच्चों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कुरुमकेला में सुबह 9 बजे की घटना
यह हादसा बगीचा नगर पंचायत के अंतर्गत कुरुमकेला मोहल्ले में सुबह लगभग 9 बजे हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे गली में खेल रहे थे तभी एक पागल कुत्ता अचानक हमला कर लहूलुहान कर गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है।
स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था, डॉक्टर पहुंचे देर से
इस घटना ने बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था की भी पोल खोल दी। जहां डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 बजे से होती है, वहां 9:30 बजे तक भी अधिकांश डॉक्टर मौजूद नहीं थे। जब घायल बच्चों का इलाज चल रहा था, तब अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर और कंपाउंडर भरत सिंह ही उपस्थित मिले। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
कोरिया में भी कुत्तों का कहर, 15 लोगों को काटा
इसी तरह की एक और भयावह घटना कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा क्षेत्र से सामने आई है, जहां बुधवार देर रात एक पागल कुत्ते ने 15 लोगों पर हमला कर दिया। घायलों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर आक्रोशित हैं।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पागल और आवारा कुत्तों पर नियंत्रण पाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।