CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक 30 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
किन जिलों में जारी हुई चेतावनी
आईएमडी के अनुसार जिन जिलों में मौसम का खतरा बना हुआ है, उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़, धमतरी, कांकेर, बलौदा बाजार, अंबिकापुर और दंतेवाड़ा शामिल हैं। इन इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
अब तक कितनी हुई बारिश?
बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 58.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। अक्टूबर माह में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, 1 जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में कुल 1167.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में प्रमुख शहरों का तापमान
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में तापमान में कुछ अंतर देखने को मिला। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर में मौसम कुछ ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दुर्ग में दिन का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं रात का तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जगदलपुर में भी मौसम नम और गरम रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।