छत्तीसगढ़

Breaking News: नक्सलियों की IED ब्लास्ट से बटालियन का जवान घायल

बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है। यहां कोबरा बटालियन-206 की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट में हेड कांस्टेबल (जीडी) दीपक दूले घायल हो गए।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब जवान ताडापल्ला के नए FOB कैंप के पास एरिया डोमिनेशन और डेप्थ प्रोटेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे। विस्फोट के तुरंत बाद घायल जवान को साथी सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।

तीन बड़े नक्सली नेताओं ने किया आत्मसमर्पण

इसी बीच बीजापुर से नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां CPI (माओवादी) संगठन के DKSZC और राज्य समिति के तीन शीर्ष सदस्य शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में —

कुंकती वैंकट्या उर्फ रमेश उर्फ विकास, मोमिलिडला वेंकटराज उर्फ राजू उर्फ चंदू, और तोडेम गंगा सोनू उर्फ सोनी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, ये तीनों नक्सली नेता तीन दशकों से अधिक समय से संगठन में सक्रिय थे और संगठन की राज्य एवं डिवीजनल इकाइयों में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे थे।

कुंकती वैंकट्या, दक्षिण बस्तर डिवीजन का डीवीसीएम (Divisional Committee Member) और वरिष्ठ माओवादी नेता था, जो पिछले 36 वर्षों से सक्रिय था।

मोमिलिडला वेंकटराज, डीवीसीएम और राज्य समिति सदस्य (SCM) रहा है और 35 वर्षों से भूमिगत था।

वहीं तोडेम गंगा सोनू, SCM सदस्य और जनता सरकार प्रभारी के रूप में कार्यरत थी, जो 21 वर्षों से संगठन से जुड़ी थी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!