Fish Feed Plant: प्रधानमंत्री मोदी ने एबीस फिश फीड प्लांट का किया शिलान्यास

राजनांदगांव। भारत में फिशरी सेक्टर को नई मजबूती देने के लिए देश की सबसे बड़ी प्रोटीन उत्पादक कंपनी, एबीस फूड्स एंड प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (आईबी ग्रुप), के जगदीशपुर स्थित एबीस फिश फीड प्लांट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत भव्य समारोह
‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में देशभर से 6,000 से अधिक मत्स्यपालक और व्यापारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने मत्स्य किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाने और अपने आहार में प्रोटीन शामिल करने के लिए प्रेरित किया, ताकि युवा पीढ़ी और आम जनता को आवश्यक पोषण मिल सके।
आईबी ग्रुप ने जताया आभार
आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग के बिना यह प्लांट संभव नहीं था। बहादुर अली ने बताया कि यह प्लांट किसानों के विकास के लिए है और कंपनी उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला फीड और तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आईबी ग्रुप प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
600 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता
यह अत्याधुनिक उत्पादन इकाई प्रतिदिन 600 टन फिश फीड का उत्पादन करेगी और उत्तर भारत में मछली आहार की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी
समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्रीभागीरथी चौधरी, और एबीस फिश फीड के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी, उपस्थित रहे।