CG News: कोंडागांव जिले को नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार

कोंडागांव जिले ने अपनी उत्कृष्ट पहल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त की है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित “नीति फॉर स्टेप्स – यूज केस चैलेंज अवार्ड्स” में कोंडागांव जिले को ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह सम्मान जिले द्वारा प्रस्तुत “गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी लाने” परियोजना के लिए प्रदान किया गया।
नवाचार और विशेष प्रयास
जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को एलबीएसएनएए मसूरी में आयोजित समारोह में नीति आयोग के सीईओ बी. वी. आर. सुब्रमण्यम और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्रीराम तरणीकांति ने पुरस्कार प्रदान किया। जिले की इस पहल में डेटा-आधारित विश्लेषण, नवीन हस्तक्षेप, लगातार निगरानी और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर में कमी लाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई।
जिले में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम
इस पहल के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहभागिता से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। इसके परिणामस्वरूप कोंडागांव जिले में मातृ स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सुधार देखने को मिला। नीति आयोग ने इस पहल को आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में मान्यता दी।
कलेक्टर का संदेश और टीम का योगदान
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस उपलब्धि को जिले की संपूर्ण टीम, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और समुदाय के सहयोग को समर्पित करते हुए कहा, “यह पुरस्कार कोंडागांव की टीम भावना और समुदाय की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है। हमारा लक्ष्य मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सतत सुधार लाना है।”