गोल ऑफिस गेवरा में लिपिक और ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
LPC साइन कराने को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से तनाव था

@Sushil Tiwari
एसईसीएल गेवरा परियोजना के गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑफिस बाबू और ठेकेदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुँच गई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। दीपका थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 367/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना शनिवार 11 अक्टूबर दोपहर लगभग 1:20 बजे की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शारदा विहार कॉलोनी निवासी लिपिक अंकित बोकार्ड और ठेकेदार अंकित जायसवाल के बीच किसी कार्य को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया गया कि पिछले कई दिनों से एलपीसी साइन कराने को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था।
इस घटना के बाद लिपिक अंकित बोकार्ड ने न केवल थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई, बल्कि गेवरा परियोजना के कार्मिक विभाग के अधिकारी एवं महाप्रबंधक (जीएम) को भी लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दीपका पुलिस ने बताया कि घटना में धारा 296, 351(2) और 115(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।