DAV स्कूल गेवरा में रन फॉर डीएवी कार्यक्रम का आयोजन,छात्र-छात्राओं का उत्साह के साथ लिया भाग
शारीरिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हुआ आयोजन

@Sushil Tiwari
डी.ए.वी.कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के दिशा निर्देश में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक डी.ए.वी.विद्यालय में रन फॉर डी.ए. वी.कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं तथा लोगों को खेल और शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना है।
इसी उद्देश्य के तहत डी.ए.वी. स्कूल गेवरा में 12 अक्टूबर रविवार को रन फॉर डी.ए. वी.कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के लगभग 200 प्रतिभागियों और विद्यालय के 30 से अधिक कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा और विद्यालय के प्राचार्य टी.प्रभाकर राव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने 2 किलोमीटर मैराथन दौड़कर शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। प्रतिभागियों को पहले से ही तय मार्ग की जानकारी दे दी गई थी। प्रतिभागियों की सहायता के लिए तय मार्ग पर जगह-जगह कर्मचारी प्राथमिक चिकित्सा उपचार बॉक्स और पानी की बाटल लेकर उपस्थित थे ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच अनुशासन, दृढ़ता एवं टीम वर्क की भावना देखने को मिली।प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम के प्रति प्रेम भाव उत्पन्न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को अभिप्रेरित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।