लाल माटी जंगल में 25 हाथियों का झुंड: युवक को कुचलकर मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ के लाल माटी इलाके में एक बार फिर हाथियों का आतंक फैल गया है। सोमवार रात हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। यह दर्दनाक घटना ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास हुई, जहाँ युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भोपाल निवासी के रूप में हुई है।
जंगल में डेरा डाले हैं 25 हाथियों का झुंड
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से लाल माटी के जंगलों में करीब 25 हाथियों का दल मौजूद है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कई बार वन विभाग को दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार देर रात यह झुंड आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच गया और रास्ते में युवक उनकी चपेट में आ गया।
खेतों और फसलों को भी पहुंचाया नुकसान
हाथियों ने आसपास के खेतों में लगी फसलों को भी रौंद दिया, जिससे कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि डर के कारण कई परिवार रातभर घरों के बाहर नहीं निकले। सुरक्षा कारणों से नेशनल हाईवे NH-43 के लाल माटी मार्ग पर अस्थायी रूप से यातायात रोक दिया गया है।
मौके पर पहुँची वन विभाग और पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। फॉरेस्ट गार्ड और पुलिसकर्मी लगातार इलाके में गश्त कर रहे हैं और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को सुरक्षित दिशा में जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ
सरगुजा और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से हाथियों के हमलों की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय खेतों या जंगल के किनारे न जाएँ और हाथियों की हर गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।