Chhattisgarh Congress Meeting: दिवाली के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 23 अक्टूबर को दिल्ली में होगी अहम बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पार्टी हाईकमान ने दिवाली के बाद प्रदेश कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 23 अक्टूबर को होगी, जिसमें नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के सभी 41 संगठनात्मक जिलों के लिए एआईसीसी (AICC) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने जिलों का दौरा कर स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से रायशुमारी की थी। अब सभी पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंप दी है।
छह-सदस्यीय पैनल तैयार
रिपोर्ट के आधार पर अधिकतर जिलों में छह-छह नामों के पैनल बनाए गए हैं। वहीं, दुर्ग ग्रामीण जिला एकमात्र ऐसा क्षेत्र रहा, जहां वर्तमान अध्यक्ष राकेश ठाकुर को पुनः नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है, क्योंकि वहां किसी अन्य नेता ने आवेदन नहीं किया था।
रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा 28 दावेदारों ने आवेदन किया था, जिनमें से छह नामों का पैनल तैयार किया गया है।
दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
23 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव मौजूद रहेंगे। बैठक में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी जाएगी।



