Uncategorized
बस्तर ओलंपिक 2025 की तारीख तय, सीएम के नेतृत्व में दिया शांति का संदेश

बस्तर ओलंपिक 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह आयोजन बस्तर संभाग के 7 जिलों से खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ शुरू होगा। इस बार 3 लाख 91 हजार 289 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है, जो खेलों में बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर से विकासखंड स्तर पर शुरू होंगी। इसके बाद 5 नवम्बर से जिला स्तर पर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। अंतिम चरण में 24 नवम्बर से संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस बार के बस्तर ओलंपिक में फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, हॉकी सहित कई खेल शामिल हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शांति और सौहार्द का संदेश भी दिया जाएगा, जिससे खेल भावना को और मजबूत किया जा सके।
यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने और खेल के माध्यम से एकता एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।



