
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी है। आज नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की संगठन सृजन की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अगुवाई पार्टी महासचिव वेणुगोपाल करेंगे और इसमें प्रदेश के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में प्रदेश के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।
दिल्ली में होगी अहम बैठक, बड़ी घोषणा का संकेत
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंद और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। यह बैठक संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
रायपुर जिले के अध्यक्ष पद को लेकर छत्तीसगढ़ में उठ रहा विवाद
हालांकि नई नियुक्तियों के ऐलान से पहले ही प्रदेश कांग्रेस में रायपुर जिले के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। रायपुर के संभावित अध्यक्ष माने जा रहे श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर गहरी निराशा जताई है। उन्होंने अपने पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और लिखा कि “धोखा तो वे देते हैं जिन्हें हमने सब कुछ दिया।” मेनन के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस में घमासान की खबरें मिल रही हैं।
अन्य नेताओं ने भी जताई नाराजगी
श्रीकुमार मेनन से पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी असंतोष जताई है। ऐसा लगता है कि जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर कई नेता आपस में असहमति जता रहे हैं, जिससे संगठन के भीतर तनाव की स्थिति बन गई है।
आगामी समय में होगी स्पष्टता
दिल्ली में आज होने वाली बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा से संगठन में नए सिरे से दिशा मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि विवाद के कारण संगठन को कोई नुकसान तो नहीं होगा।



