Bilaspur news: बॉक्सिंग रिंग में दारू पार्टी, खेल अधिकारियों की करतूत पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

बिलासपुर: बिलासपुर से खेल जगत को हिला देने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग रिंग में कुछ खेल अधिकारियों ने मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दीं। जिस रिंग को खिलाड़ी अपने खेल का मंदिर मानते हैं, वहीं पर शराब और मुर्गे की पार्टी आयोजित की गई।
रिंग में छलके जाम, टूटी मर्यादा
खेल अधिकारियों ने बॉक्सिंग रिंग को ही पार्टी स्थल बना दिया। वहां खुलेआम शराब परोसी गई और मुर्गे की दावत उड़ाई गई। जैसे ही पार्टी की तस्वीरें सामने आईं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में आक्रोश फैल गया।
खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी
खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जिस रिंग में वे रोज़ाना पसीना बहाते हैं और जिसे वे खेल का मंदिर मानते हैं, उसे अधिकारियों ने मयखाने में बदल दिया। इन तस्वीरों ने खेल जगत में बवाल खड़ा कर दिया है।
हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान (Suo Motu) लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक से इस संबंध में हलफनामा मांगा है।
जनहित याचिका पर 31 अक्टूबर को सुनवाई
हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मामला खिलाड़ियों की भावनाओं और खेल परिसर की गरिमा से जुड़ा हुआ है। इस पर जनहित याचिका (PIL) के तहत 31 अक्टूबर को पहली सुनवाई होगी।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
तस्वीरें वायरल होने के बाद पूर्व खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी अधिकारियों के व्यवहार की कड़ी निंदा की। लोगों ने मांग की है कि ऐसे जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।



