Bijapur Naxal News: नक्सलियों की कायराना हरकत, दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत

बीजापुर : जिले से नक्सलियों की एक और बर्बर वारदात सामने आई है। जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। शुक्रवार, 24 अक्टूबर की रात यह घटना हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। दो ग्रामीणों की पहचान रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढ़ी (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रवि कट्टम का भाई सीआरपीएफ में जवान है।
धारदार हथियार से की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात नक्सलियों ने दोनों युवकों को उनके घर से बाहर बुलाया और धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया। गांव में अचानक हुई इस निर्मम हत्या से लोग सहमे हुए हैं और भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने शुरू की तलाशी अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हत्या बदले की भावना से प्रेरित बताई जा रही है।



