
@सुशील तिवारी
एसईसीएल कर्मी दीनदयाल को पिछले कुछ माह से डरा धमका कर उससे 8 लाख रुपये की वसूली करने वाले आरोपी को दीपका थाना पुलिस ने पकड़ा है जहां पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर में रहने वाले आरोपी प्रवीण झा पिता रामनंद झा उम्र 36 वर्ष जो बिलासपुर के भारतीय नगर कर रहने वाला है उसका संपर्क एसईसीएल में नौकरी करने वाले दीनदयाल से जहां प्रवीण झा दीनदयाल को अपने झांसे में लेकर उसे यह कहकर डरा धमका रहा था कि उसकी पहचान अच्छे-अच्छे से है और ऊंचे अधिकारियों तक है तेरी नौकरी खा दूंगा और यह कहता उससे धीरे-धीरे कर कर ₹800000 वसूल लिया वही ढाई लाख का चेक भी उससे ले लिया डरा सहमा दीनदयाल जब परेशान होने लगा तब इसकी जानकारी उन्होंने अपने रिश्तेदारों दोस्तों और घरवालों को दे तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से देने की सलाह दी।
दीनदयाल किसी तरह दीपका थाना पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत दीपका थाना पुलिस से की गई पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू की जहां पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी प्रवीण झा को बिलासपुर से गिरफ्तार कर दीपका लाया और उसे न्यायिक डिमांड पर भेजा गया।
प्रवीण झा के गिरफ्तारी के बाद अच्छे-अच्छे ऊंचे पहुंच रखने वाले लोगों की फोन पुलिस के पास आने लगी और कार्यवाही को लेकर दबाव बनाने लगे लेकिन इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आगे की जांच कार्यवाही शुरू की।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया की थाना दीपका थाना में शिकायत के बाद अप क्र 371 /25 धारा 308 (2) BNS के तहत आरोपी प्रवीण झा पिता रामनंद झा उम्र 36 साल निवासी भारतीय नगर बिलासपुर से पकड़ा गया और न्यायायिक डिमांड पर भेजा गया।




