राजधानी रायपुर को मिलेंगी 4 अमृत भारत ट्रेनें, शुरुआती चरण में मुंबई-हावड़ा-जयपुर-असम से होगा सीधा कनेक्शन

रायपुर : भारतीय रेलवे आने वाले दो से तीन वर्षों में देशभर में 200 वंदेभारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत रैपिड रेल शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कई राज्यों में हो चुकी है और अब रायपुर समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलने वाला है।
रायपुर मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को कई रूट्स पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिन्हें मंजूरी मिलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, योजना के शुरुआती चरण में ही रायपुर मंडल को नई ट्रेनें मिलेंगी।
रायपुर से इन रूट्स पर मिल सकती है नई ट्रेनें
जून में रायपुर मंडल ने हावड़ा, मुंबई, जयपुर और असम के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने के प्रस्ताव भेजे थे। अब रेलवे बोर्ड की ओर से इन प्रस्तावों पर सकारात्मक संकेत मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे की आधिकारिक सूची जारी होगी।
इन रूट्स पर नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को 4 से अधिक नई सेवाओं का विकल्प मिलेगा। खासकर जयपुर और असम के लिए प्रस्तावित वंदेभारत सेवा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचेगी अमृत भारत ट्रेन
मंडल प्रशासन के अनुसार, अमृत भारत ट्रेनों के लिए रायपुर से मुंबई, हावड़ा और कामाख्या (असम) तक रूट प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से कामाख्या रूट विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पूर्वोत्तर भारत को जोड़ता है, जहां यात्री संख्या काफी अधिक रहती है।
इन रूट्स पर अमृत भारत ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं और लंबी दूरी की आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह पहल न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी लाएगी।
आसानी से मिलेगा महानगरों का टिकट
वर्तमान में रायपुर से नागपुर और विशाखापट्टनम के लिए वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं। जल्द ही रायपुर मंडल की चार नई ट्रेनें (वंदेभारत और अमृत भारत) शुरू होंगी। इससे मुंबई, हावड़ा, असम और जयपुर के यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिल सकेंगे।
रेलवे को होगा बड़ा आर्थिक लाभ
रेलवे की योजना के अनुसार, अमृत भारत ट्रेनें उन रूट्स पर चलेंगी जो एक दिन से अधिक लंबाई के होंगे, जबकि वंदेभारत ट्रेनें उन रूट्स पर चलेंगी जिन्हें एक दिन में तय किया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से उन रूट्स की सूची मांगी थी जहां इन आधुनिक ट्रेनों की आवश्यकता है। रायपुर मंडल ने ऐसे रूट्स को प्रस्ताव में शामिल किया है, जहां यात्रियों की संख्या अधिक है और रेलवे को आर्थिक लाभ की संभावना भी है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही नए रैक (कोच सेट) तैयार होंगे, रायपुर में इन ट्रेनों की सेवा शुरू हो जाएगी। शुरुआती चरण में ही रायपुर का नाम सूची में आने की पूरी संभावना है।



