रायपुर में पीएम ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। कांकेर जिले से पीएम ड्यूटी के लिए रायपुर पहुंचे 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल फुलजेश पन्ना की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी के दौरान अचानक हुई तबीयत खराब
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को रायपुर में तैनात किया गया था। इन्हीं में कांकेर से आए हेड कांस्टेबल फुलजेश पन्ना भी शामिल थे। वे पुलिस लाइन में रुके हुए थे, तभी शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी पुलिसकर्मियों ने स्थिति गंभीर होती देख तुरंत उन्हें रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान हुई मौत, जांच शुरू
अस्पताल में डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन फुलजेश पन्ना को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मेकाहारा अस्पताल के मर्चुरी भेज दिया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है, जो अब रायपुर पहुंच चुके हैं।
कांकेर में रिजर्व बल में थे तैनात
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल फुलजेश पन्ना कांकेर जिले के रिजर्व बल में पदस्थ थे। उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।



