छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा का जलवा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत में निभाई अहम भूमिका, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने भी अपनी विशेष भूमिका निभाई है। कवर्धा जिले की आकांक्षा ने बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट टीम का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और परफॉर्मेंस को ऊंचे स्तर पर बनाए रखा।

रविवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस गौरवपूर्ण जीत में आकांक्षा की मेहनत और विशेषज्ञता ने भारतीय टीम को नई ऊर्जा दी।

अंडर-19 टीम और छत्तीसगढ़ क्रिकेट की रही हैं स्टार खिलाड़ी

आकांक्षा सत्यवंशी पहले छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं। मैदान पर खेलने से लेकर अब पर्दे के पीछे फिटनेस और रणनीति संभालने तक, उन्होंने हर भूमिका में खुद को साबित किया है। खिलाड़ियों की फिटनेस और मानसिक मजबूती पर उनका फोकस भारतीय टीम की सफलता की बड़ी वजह बना।

सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आकांक्षा सत्यवंशी को बधाई देते हुए कहा — “छत्तीसगढ़ की बेटी ने देश का मान बढ़ाया है। आपकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है। आने वाले समय में आप और ऊंचाइयां छुएं, यही शुभकामना है।”

 


 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!