नवा रायपुर में कल एयर शो: 9 फाइटर प्लेन के साथ उड़ेंगे जांबाज, आज फुल ड्रेस रिहर्सल

नवा रायपुर के सेंध लेक के ऊपर बुधवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन अपने शानदार हवाई करतबों से लोगों को रोमांचित करेंगे। इस मौके पर लाल-सफेद रंगों वाले 9 विमान और उनके पायलट शहर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को उनका फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम बुधवार सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।
फाइटर जेट्स बनाएंगे आसमान में तिरंगा
वायुसेना के विमान मात्र पांच मीटर के अंतर से उड़ान भरते हुए आसमान में तिरंगे की आकृति तैयार करेंगे। इसके अलावा ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ जैसे रोमांचक करतब भी पेश किए जाएंगे। यह शो देशभक्ति की भावना को जागृत करने और युवाओं में वायुसेना के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
सूर्य किरण टीम करेगी प्रदर्शन
न्यू सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रुप कैप्टन अजय दशराठी, स्क्वॉड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधु ने बताया कि यह शो सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा। यह टीम पिछले 15 वर्षों से देश और विदेश में इस तरह के शानदार एयर शो कर रही है।
100 से 10,000 फीट की ऊंचाई पर दिखेंगे हवाई करतब
पायलटों ने बताया कि एयर शो के दौरान फाइटर जेट्स 100 से लेकर 10,000 फीट की ऊंचाई के बीच अपने करतब दिखाएंगे। इन विमानों के बीच की दूरी सिर्फ 5 मीटर होगी, जिससे हर प्रदर्शन और भी चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बन जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस जोखिम भरे प्रदर्शन के लिए पायलट 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और अगले 6 महीने देशभर में आयोजित एयर शो में भाग लेते हैं।
मंगलवार को होगा अंतिम रिहर्सल
मुख्य कार्यक्रम से पहले मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच एयर शो का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को आम जनता के लिए यह शानदार प्रदर्शन सेंध लेक के ऊपर आयोजित होगा, जो राजधानी रायपुर और आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।



