छत्तीसगढ़

युवाओं के लिए खुशखबरी: कई जिलों में लगेंगे प्लेसमेंट कैंप, हजारों पदों पर भर्ती का मौका

छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहां निजी कंपनियों द्वारा बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। राजनांदगांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 19 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप होगा।

इस कैंप में AB India Service (झारखंड) और Infotech India Pvt. Ltd. (रायपुर) सहित कई कंपनियां भाग लेंगी। जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें शामिल हैं—

कटिंग व बोल्ट फिक्सिंग मशीन ऑपरेटर

डाटा एंट्री ऑपरेटर

कंप्यूटर ऑपरेटर

टेली कॉलर

ट्रेनी ऑपरेटर

मोबिलाइजर

फील्ड एक्जीक्यूटिव

प्रोजेक्टर ट्रेनी

रनिंग स्क्वॉड स्टाफ

पंचायत कोऑर्डिनेटर

रिंगर गैस कट्टर / वेल्डर / फिटर

HR रिकूटर्स

एसी कोच अटेंडर

एरिया फील्ड सुपरवाइजर

हेल्पर

डिलीवरी पार्टनर

सेल्स एग्जीक्यूटिव

टीम मैनेजर

ग्राम पंचायत PA

सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर

लेबर और अन्य पद

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा।

कांकेर में 539 पदों पर भर्ती 20 नवंबर को

कांकेर जिले में भी रोजगार का बड़ा मौका उपलब्ध होगा। रोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोडेजुंगा में 20 नवंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यहां निजी क्षेत्र के नियोक्ता कुल 539 पदों पर भर्ती करेंगे। पद इस प्रकार हैं—

सिक्योरिटी गार्ड – 500 पद

ट्रेनी केंद्र मैनेजर – 30 पद

टीचर/शिक्षक – 9 पद

इच्छुक आवेदक अपना पूरा बायोडाटा साथ लेकर कैंप में सीधे उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा

आवेदक ई-रोजगार पोर्टल (erojgar.cg.gov.in) पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नियोक्ता ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का प्राथमिक चयन करेंगे, जिसके बाद इंटरव्यू की सूचना फोन के माध्यम से दी जाएगी।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!