बिहार चुनाव 2025: NDA की भारी बढ़त, सीएम साय ने मंत्रियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही एनडीए ने भारी बढ़त बना ली है। 243 सीटों में से रुझानों में एनडीए 199 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन केवल 38 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। रुझान स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। इसी खुशी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के साथ मिठाई बांटकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
बीजेपी का पोस्टर वार—राहुल गांधी पर तंज
एनडीए को मिली भारी बढ़त के बीच बीजेपी ने एक कार्टून पोस्टर जारी कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें “पनौती” बताया है। पोस्टर में एनडीए की आंधी का संदेश भी दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
रायपुर भाजपा कार्यालय में जश्न के रंग
मतगणना में बढ़ते रुझानों के साथ ही रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। पार्टी कार्यालय में ढोल–नगाड़ों के बीच ज़बरदस्त जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, उज्ज्वल दीपक, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री अमित मेशरी, गुंजन प्रजापति सहित महिला नेत्रियों ने भी मंच पर जमकर डांस कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।



