दीपका में कलार समाज का बनेगा भवन: सहस्त्रबाहु जयंती पर भूमि पूजन और मूर्ति की हुई स्थापना, विधायक प्रेमचंद पटेल रहे मुख्य अतिथि

@सुशील तिवारी
दीपका के प्रगति नगर स्थित अंबेडकर पार्क के सामने जायसवाल कलार समाज का सामाजिक भवन बनेगा। आज सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापना विधिवत पूजा-अर्चना एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, पाली नगरपालिका अध्यक्ष अजय जायसवाल, जयसवाल कलार समाज के जिला अध्यक्ष श्यामू जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल,मुकेश जायसवाल,रोहित राठौर, आनंद राठौर,मन्नू साईं राठौर,प्रीति जायसवाल,घनश्याम जायसवाल,राजेंद्र जायसवाल,संतोष जायसवाल समेत अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।
भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भगवत आचार्य पंडित रमाकांत महाराज की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ की गई। भूमि में पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापना के बाद क्षेत्रवासियों ने इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक आयोजन बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।



