छत्तीसगढ़
मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी राजे मुठभेड़ में ढेर, कुछ ही देर में होगा खुलासा

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से इस समय की सबसे बड़ी और पुष्टि हुई खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में देशभर में वांटेड सूची में सबसे ऊपर रहने वाला नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा मारा गया है। मुठभेड़ में उसकी पत्नी राजे भी ढेर हो गई है।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील इलाके में चलाया गया था और मुठभेड़ में हिड़मा के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की गई है। हिड़मा कई बड़े नक्सली हमलों का आरोपी था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और तथ्य कुछ ही देर में प्रेस वार्ता में साझा किए जाएंगे।



